गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम
बीकानेर:- भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्य्क्ष को लिखे पत्र में बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने बताया कि राजस्थान में बीकानेर जिले सहित अन्य जिलों में अश्व प्रजाति में संक्रामक गलैंडर्स रोग की पुष्टि हुई है जिससे बीकानेर, अलवर झुंझुनूं व जयपुर के अश्व पालक इस रोग की वेक्सीन टीका नहीं होने के कारण दुविधा में है एवं घोड़ों को अन्य घोड़ों में संक्रमण न फैले इसके लिए उन्हें मौत देना ही विकल्प समझते हैं ।
प्रदेश में वेक्सीन की उपलब्धता नही होने के कारण प्रदेश में लगने वाले पशु मेलों में भी घोड़ों के लिए एलिसा या सीएफटी जांच अनिर्वाय कर मेलों में प्रवेश की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की गई है।
घोड़ों में जयपुर व हिसार की लेबोरेट्री में रोग की पुष्टि होने पर रोगी घोड़ों को निदेशालय की टीम द्वारा बेहोश कर मारा जा रहा है । वेक्सीन न होने के कारण अश्व प्रजाति पर मंडरा रहे संकट निवारण हेतु राज्य में वेक्सिन उपलब्ध करवाई जाकर गलैंडर्स रोग के कारण अकाल म्रत्यु को प्राप्त हो रहे अश्व वंश को बचाने का आग्रह किया है ।