Home Uncategorized <em>नवसंवत्सर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित</em>

नवसंवत्सर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- आर्यसमाज भवन में हिंदू नववर्ष तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमे सभी के द्वारा विचार ओर राय द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से प्रकाश सोनी (सिंधी) को अध्यक्ष, प्रमोद जोशी को सचिव, नितेश गोयल को कोषाध्यक्ष ओर राहुल अग्रवाल को प्रचार प्रसार मंत्री मनोनीत किया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या 21 मार्च की शाम को दशहरा ग्राउंड पर एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें बाहर के नामी कलाकार शिरकत करेंगे साथ स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं के भी कार्यक्रम रखे जायेंगे ओर 22 मार्च को नववर्ष के अवसर पर शाम को पांचबत्ती चौराहे पर 1100 दीपकों से भारत माता कि भव्य आरती की जायेगी उसके उपरांत 23 मार्च को सुबह आर्यसमाज के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर दशहरा ग्राउंड पर 200 जोड़ों का हवन कार्यक्रम रखा जायेगा ओर देश में सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की जायेगी। बैठक में समिति के संयोजक डा. ज्ञानप्रकाश दायमा, बिरजू सोनी, राजू कयाल, अरुण व्यास, देवेन्द्र भार्गव, दिनेश बंजारा, किरण बंजारा, कालीचरण, नन्द किशोर सांभरिया, द्वारका सोनी, राजू कुमावत, दिनेश शर्मा, मनीष सूठंवाल, मंहत जुगल किशोर महाराज, प्रदीप साध सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here