HomeUncategorizedआत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर...

आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गीतांजलि पोस्ट /श्रेयांस बैद
लूणकरणसर:-
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17 व 18 मार्च 2023 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. सीमा बिश्नोई, पशु चिकित्सा अधिकारी, सुरनाणा ने गाय की मुख्य नस्लों का सामान्य परिचय व उनकी पहचान के बारे मे बताया। पशु विज्ञान केंद्र के डॉ. हेमंत कुमार ने बड़े पशुओ मे होने वाली मुख्य बीमारिया व रोकथाम आदि को विस्तारपूर्वक समझाते हुए गौबर से कम्पोस्ट खाद व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की विधि की विस्तृत व्याख्या की । प्रशिक्षण शिविर के दौरान मामराज मेघवाल, सहायक कृषि अधिकारी, लूणकरनसर ने पशुपालकों को फल एंव सब्जियों के जैविक उत्पादन के लिए प्रेरित किया । इस प्रशिक्षण शिविर मे गौबर-गौमूत्र के व्यवसायिक परिपेक्ष मे उपयोग बताते हुए पशुपालकों को इनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षण शिविर के दौरान पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी, एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शुगना देवी, शिशपाल एंव रुघा राम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments