Home Uncategorized <em>सरकार के पास 20 मार्च तक का समय, पेश करनी होगी अनुपालना रिपोर्ट : महावीर रांका</em>

सरकार के पास 20 मार्च तक का समय, पेश करनी होगी अनुपालना रिपोर्ट : महावीर रांका

0
गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद बीकानेर:- ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग की मांग को लेकर 41वें दिन भी जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन जारी रहा। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में चल रहे इस अनशन में अनशन पर पंकज गहलोत, श्रवण नैण, महेन्द्र हटीला, दिनेश सांखला, मनोज पडि़हार डटे हुए हैं। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि हाईकोर्ट ने विगत 27 फरवरी को सरकार को आदेश पारित करते हुए तीन सप्ताह का समय दिया था, इसके अंतर्गत अब सरकार द्वारा 20 मार्च तक अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक होगी। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर मंत्री व मुख्यमंत्री बड़े अपराध को कारित कर रहे हैं। भाजपा के लक्की पंवार ने बताया कि शनिवार को अनशन स्थल पर संदीप भाटी, सत्यनारायण कच्छावा, विष्णु भगवान तंवर, शिवकुमार पांडे, कैलाश पारीक, इन्द्र ओझा, रमेश सैनी, नवरतन सिसोदिया, योगी मेहरा, राजू चौधरी, एडवोकेट राधेश्याम गोयल, साहिल सोढा, शिवकुमार पांडिया, मालचन्द जोशी, कैलाश पारीक, जगदीश नायक, बन्नाराम सियाग, लोकेश छाबड़ा, प्रेमसिंह चौहान, लोकेश कच्छावा, मोहनलाल कच्छावा, मेघराज सुथार, करणी सिंह पडि़हार, जेठाराम, संजय स्वामी, मनीष मारु, पवन सुराना, गोपाल पारीक, रवि, संजीव तनेजा, मनोज कुमार, अंकुर, सुरमेश मामवाणी, आशीष अनेजा, नारायण नैण, दीपक कोटिया, संदीप भाटी, बिरजू प्यारे, सुरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, चंद्र चौधरी, नारायण प्रजापत, गणेश भाटी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here