HomeUncategorizedकस्बे में अमर सुहाग दायनी गणगौर माता की सवारी परम्परा गत तरीके...

कस्बे में अमर सुहाग दायनी गणगौर माता की सवारी परम्परा गत तरीके से निकाली

फुलेरा:- कस्बे में नगर पालिका द्वारा अमर सुहाग का वरदान देने वाली माँ गणगौर और ईसर की सवारी परम्परा गत तरीके से भारी लवाजमे के साथ निकाली गई। हर वर्ष की तरह इस बार भी न्यू कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर पर ईसर व गणगौर की पूजा की गई। इसके बाद भारी लवाजमे और बैंड की मधुर धुनो के साथ गणगौर की सवारी पुराने बसस्टैंड, बालाजी बाईपास, इन्द्राबाजार, हलवाई बाजार होते हुए मेला स्थल गणगौरी बाजार पहुंची। मेला स्थल पर भव्य आतिशबाजी की गई। जहाँ पर पहले से मौजूद कुंवारी कन्याओ और सुहागनो ने गणगौर माता की पुजा करके अमर सुहाग का वर माँगा। गणगौर माता की शोभायात्रा में अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, पालिका अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, जितेंद्र अग्रवाल, पार्षद प्रमोद मीणा, चंद्र प्रकाश दुलानी, दिलीप जाजोरिया, नरेन्द्र वर्मा, सुरेश बैरवा , राकेश तम्बोली गणेश सैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments