HomeUncategorizedकांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध:-बेनीवाल

कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध:-बेनीवाल

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम हुआ आयोजित

ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन

नापासर:- राजस्थान में कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के विभिन्न आयामो पर काम कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आप सब के सामने है । यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने रविवार को गुसाईसर गांव में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत विकास की बात हो या ग्रामीण विकास एवं कृषि संबंधी सुविधाओं की बात कांग्रेस सरकार की यही कोशिश है कि किसानों व ग्रामीणों को हर स्तर की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. गहलोत सरकार का पिछला बजट इसका अनुकरणीय उदाहरण है । उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के नवनिर्मित मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

इस मौके पर नापासर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार,पूर्व अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा,नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक,शेरेंरा मंडल अध्यक्ष सुखराम गोदारा,गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़, नापासर सरपंच रतीराम तावणिया,अभियान के विधानसभा कोऑर्डिनेटर रामदयाल गोदारा, नोरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सुभाष नायक, मालासर सरपंच बीरबलराम गोदारा, गुसाईसर सरपंच रामकैलाश गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि अखाराम गोदारा, पूर्व सरपंच भैराराम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा, चंपालाल शर्मा, वार्ड पंच रामलाल गोदारा बिशनाराम नारायणराम पुरखाराम नायक खिराजराम गोदारा मानाराम गोदारा रामचन्द्र गोदारा हरिराम भादू किशनलाल किशन नेता बजरंग जाखड़ गोपालराम जाखड़ खेड़ातराम गोदारा रामनारायण गोदारा तोलाराम गोदारा राजूराम हुडडा मूलाराम सुथार बिशनलाल शर्मा श्रीराम गोदारा सीताराम गोदारा सागरराम मास्टर लाभूराम जाखड़ अर्जुनराम निम्बडिया पुरखाराम निम्बडिया भिराजराम कूकना तोलाराम गोदारा अशोक ओझा पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम मेघवाल परमाराम मेघवाल वार्ड पंच भवंराराम गोदारा ओमप्रकाश गोदारा नरसीराम मेघवाल व बिशनाराम नायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments