फुलेरा में निकली भव्य शोभायात्रा

गीतांजलि पोस्ट/टीम डेस्क

फुलेरा:- कस्बे में रविवार को हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष रान्मोत्सव भगवा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची से संत जुगलदास, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, शिवजी राम कुमावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, रतन राजोरा, संजय पारीक गोविन्द सिँह बड़गुजर नें हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यात्रा बिचून रोड, पुराना फुलेरा, बस स्टैण्ड गाँधी चौक, गणगौरी बाजार, हलवाई बाजार, इन्द्रा बाजार, ज्योतिबा फुले सर्किल, बालाजी बाईपास जोबनेर रोड होते हुए सिविल लाइन कॉलोनी में पहुंची, जहाँ पर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। सभा को संबोधित करते हुए धर्म जागरण प्रमुख व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचारक मुरली मनोहर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से ही एक सभ्य समाज की रचना हो सकती है। भगवान शोभायात्रा में शामिल सभी युवक युवतियों नें भगवा पगड़ी पहन रखी थी। यात्रा पैदल चल रही थी तथा श्रीराम दरबार, शिवपार्वती, वीर हनुमान, भारत माता सहित अनेक झांकियां सजाई गई थी। शोभायात्रा के स्वागत हेतु जगह – जगह पर रंगोलियां सजाई गई। इसके साथ ही जगह – जगह पर लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *