Home Uncategorized “बकरियों का आवास प्रबन्धन” विषय पर संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

“बकरियों का आवास प्रबन्धन” विषय पर संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
“बकरियों का आवास प्रबन्धन” विषय पर संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा 25 मार्च 2023 को केंद्र परिसर मे “बकरियों का आवास प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर (संस्थागत) का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. हेमन्त कुमार ने अपने व्याख्यान मे पशुओं में कृमिनाशक दवा एंव संतुलित आहार के महत्व बताते हुए बकरियों के आवास प्रबन्धन को विस्तार से समझाया । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी,एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन मे सभी पशुपालकों को प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजूवास द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “पशु पालन नए आयाम” का वितरण भी किया गया । इस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर मे कुल 23 पशुपालकों एंव कृषकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here