HomeUncategorizedनगरपालिका का 1 करोड़ 78 लाख का बिल बकाया, विद्युत विभाग ने...

नगरपालिका का 1 करोड़ 78 लाख का बिल बकाया, विद्युत विभाग ने रोड लाइटों के 8 कनेक्शन काटे

नगर पालिका सांभरलेक के रोड लाइट के विद्युत बिलों की 1 करोड 78 लाख की बकाया राशि को लेकर विद्युत निगम की सख्त

बिल जमा ना होने पर रोड लाइट के 8 विद्युत कनेख्शन काटे

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- नगर पालिका सॉंभरलेक के रोड लाइट के विद्युत बिलों की बकाया राशि चुकाने में पालिका अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा़ सांभरलेक की जनता को भुगतना होगा। नगर पालिका सांभर लेक के मार्च-2023 माह तक के रोड़ लाइटों के विद्युत बिल के 1 करोड़ 78 लाख रुपये बकाया हैं । विद्युत निगम के सहायक अभियंता सॉंभरलेक सारांश चौधरी द्वारा बताया गया कि विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों द्वारा रोड लाइट के बिलों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन काटने हेतु स्पष्ट दिशानिर्देश दिये जा चुके हैं ।इसी की अनुपालना में नगर पालिका सॉंभरलेक के रोड़ लाइट के कनेक्शन काटे गये हैं । सहायक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि कई बार मौखिक तथा लिखित निवेदन करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । फुलेरा विधानसभा के सांभरलेक नगरपालिका द्वारा विद्युत बिलों के भुगतान नहीं करने के कारण रोड लाइटों के विद्युत कनेक्शन कटना जनता के लिये मुसीबत का कारण बन सकता है तथा शाम के वक्त सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों तथा पैदल चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ना सकता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments