तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622 वां जन्मकल्याणक मनाया

गीतांजलि पोस्ट/ श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- लूणकरणसर में तीर्थंकर महावीर का जन्मकल्याणक धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह सजीव झांकियों के साथ गणवेश में श्रावक श्राविकाओं ने प्रभात फेरी निकालकर कर अहिंसा का संदेश दिया। स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी पान कुमारी के सानिध्य में जन्मकल्याणक पर विशेष प्रवचन के दौरान जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। व्याख्यान देते हुए साध्वी पान कुमारी ने कहा कि भगवान महावीर ने जियो और जीने दो सूत्र वाक्य से मानव मात्र को अहिंसात्मक जीवन शैली से जीने का संदेश दिया। इस दौरान महिला मंडल द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुती दी गई। सभा अध्य्क्ष विमल दुगड़, मंत्री प्रेम बैद इत्यादि ने अपने विचार रखे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *