HomeUncategorizedहनुमान जन्मोत्सव पर हुई भजन संध्या व 51 किलो का चढ़ाया गया...

हनुमान जन्मोत्सव पर हुई भजन संध्या व 51 किलो का चढ़ाया गया केक

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम

लूणकरणसर:- श्री बालाजी भक्त मण्डल द्वारा श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में रिमझिम फ़ुहारों के बीच आयोजित भजन संध्या में गायकों ने बजरंग बली के भजनों का गुणगान करते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया ।

मन्दिर में बालाजी महाराज का पुजारी परिवार द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया।

बालाजी को 51 किलो का जय बाबे री गौ सेवार्थ मानव हतार्थ सुंदरकांड मण्डली द्वारा केक चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया ।

जन्मोत्सव पर मन्दिर के बाहर मेले का माहौल नजर आ रहा है बच्चों ने झूले का आनंद लिया। इस दौरान दूर दराज से आये ग्रामीणों ने धोक लगाकर अर्जी लगाई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments