गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद
लूणकरणसर:- श्री बालाजी गौ चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर का भव्य भूमि पूजन लूणकरणसर उपखंड के कालू थानान्तर्गत प्राचीन (पौ ) क्षेत्र प्याऊ पर विधि विधान से आयोजित किया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमिपूजन पूर्व विशाल गौ सेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड समिति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का वाचन किया जाएगा । आयोजन समिति से जुड़े श्रवण तावनीयां ने बताया कि 6.25 बीघा भूमि पर लगभग 4 से 5 करोड रुपए की लागत से हिसार हरियाणा के गौभक्त राजेंद्र माहेश्वरी, कालू के गौरीशंकर झंवर हाल (कोलकाता) मुख्य रूप से यह हॉस्पिटल बनाने में लगे हुए हैं । जिसमें सुंदर कांड समिति की सम्पूर्ण सहभगिता है जिले भर में पहली बार बन रहे गौ सेवार्थ हॉस्पिटल के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। 27 अप्रैल 2023 को संतो व गौ सेवकों के सानिध्य में वँहा पर नींव रखी जाएगी जिसमें हजारों गौ सेवक व उदार मना भामाशाह उपस्थित रहेंगे । गौरतलब है कि ट्रस्ट के निर्माण से पूर्व सारी तैयारियां को मूर्त रूप दिया जाकर 16 फरवरी 2023 को ट्रस्ट का पंजीयन 20 मार्च को भूमि रजिस्ट्री व 24 मार्च को बैंक में बचत खाता खुलवाने के साथ ही 24 मार्च को ही ट्रस्ट का 80 G में पंजीयन भी करवा दिया गया जिससे दान दाताओं को आयकर विभाग द्वारा हॉस्पिटल में दान करने पर इनकम टेक्स में छूट मिलने लगेगी । कार्य की निरन्तर गति स्वरूप भूमि समतलीकरण का कार्य तेजी से पौ प्याऊ पर चल रहा है वंही पौ पर स्थापित श्री बालाजी मंदिर का भी पुनरुद्धार करवाकर भव्य मन्दिर का भी निर्माण करवाया जाएगा ।