Home Uncategorized “एक शाम माता संतोषी के नाम”आज आयोजित होगी विशाल भजन संध्या

“एक शाम माता संतोषी के नाम”आज आयोजित होगी विशाल भजन संध्या

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के बड़े बाजार स्थित संतोषी माता मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रंगारंग विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार भजन संध्या का आयोजन बड़ा बाजार व समस्त नगरवासियों के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संतोषी माता का भव्य दरबार सजाकर शाम 7:00 बजे आरती व रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी। जिसमें मां म्यूजिकल ग्रुप एंड फिल्म फुलेरा के राजस्थान सुपरस्टार के कलाकारों द्वारा माता के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। डायरेक्टर विक्की ने बताया कि गायक कलाकार कैलाश काला जयपुर, राहुल रंगीला अजमेर, गायिका अनु फुलेरा, म्यूजिशियन ऑर्गन प्लेयर ओमशंकर काला, ऑक्टोपैड विक्रम लाडला, ढोलक करण, ढोल बंटी भाई, साउंड बाबा डीजे साउंड फुलेरा ऑपरेटर आशीष वर्मा, लाइव टेलीकास्ट एस के स्टूडियो गुड्डा साल्ट, आदि के द्वारा माता के दरबार में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here