Home Uncategorized सोनी परिवार द्वारा आमजन के लिए वाटर कूलर लगाया

सोनी परिवार द्वारा आमजन के लिए वाटर कूलर लगाया

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के सांभर लेक के बड़ा बाजार स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर पर स्व. कैलाश चन्द्र सोनी स्व. द्रोपति देवी सोनी पुत्र स्व. मुकेश सोनी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मुरारी सोनी, ललित सोनी पौत्र हैमन्त सोनी, लक्ष्य सोनी तोषावड़ निवासी साँभर लेक द्वारा एक वाटर कूलर लगवाया गया। इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीकर आमजन राहत महसूस करेंगे। इस मौके पर गोवर्धन दास मंदिर के महंत जुगलकिशोर महाराज, मनमोहन दास महाराज, ललित सोनी, त्रिलोक सैनी उपस्थित रहे। दादू साधना धाम सांभर के महंत अर्जुनदास महाराज और गोवर्धनाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज ने बताया कि ललित सोनी और उनके परिवार द्वारा आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया गया हैं, यह बहुत सराहनीय कदम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here