गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा द्वारा वर्षों से की जा रही जिले की मांग को राज्य सरकार द्वारा दरकिनार करते हुए सांभर-फुलेरा की जगह दूदू को जिला घोषित किया गया है। सांभर फुलेरा की जगह दूदू को नवीन जिला घोषित करने का संपूर्ण क्षेत्र में अत्यधिक विरोध हो रहा है। सांभर-फुलेरा को दूदू जिले में किसी भी परिस्थिति में सम्मिलित नहीं किए जाने के लिए सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा के नेतृत्व में अर्तिका शुक्ला विशेषाधिकारी दूदू को ज्ञापन दिया गया हैं। इसके साथ ही अर्तिका शुक्ला को अवगत कराया गया हैं कि सांभर-फुलेरा क्षेत्र द्वारा वर्षों से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही हैं। यह क्षेत्र जिले बनने के सभी मापदंड भी पूरे करता हैं। इसके साथ ही विशेषाधिकारी दूदू अर्तिका शुक्ला से अनुरोध किया गया हैं कि नए जिले के लिए सांभर-फुलेरा और दूदू के तुलनात्मक क्षमता, क्षेत्र और राजस्थान में पड़ने वाले इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव, राज्य सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक और भौगोलिक प्रभाव का अवलोकन कराए।