हाइपर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
फुलेरा : कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत काचरोद के राजस्व ग्राम श्याम नगर के क्षेत्र ढाणी नागान्न खेड़ीराम मार्ग पर संचालित हाइपर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के माध्यमिक परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट होने पर निदेशक प्रदीप लखेरा के नेतृत्व में विजय रैली निकालकर पंचायत चौक काचरोदा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुमन लखेरा ने बताया की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में छात्रा मेघाश्री पुत्री बालकिशन लखेरा ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने शिक्षको , अपने परिजनों, फुलेरा क्षेत्र और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में विजय रैली का आगाज विद्यालय परिसर से शार्दुलपूरा, श्योसिंहपुरा, खेडीराम, काचरोदा, पंचायत चौक, बड़ की ढाणी, बालाजी रोड, ज्योतिबा फूले सर्किल, इंद्रा बाजार, स्टेशन रोड, हलवाई बाजार, मुख्य बाजार, गांधी चौक, जोबनेर रोड, अंबेडकर सर्किल, नगरपालिका, नवीन आर ओ बी, पांच बत्ती चौराहा, बिचुन रोड, लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी,हरदेव जोशी कॉलोनी, दादू नगर, श्री रामनगर, अजमेरी गेट, रेलवे कॉलोनी, न्यू गार्ड कॉलोनी, गार्ड कॉलोनी, श्याम नगर, स्कूल की ढाणी, शिव विहार, शिव कॉलोनी, ढाणी नागान चौक होते हुए संस्था परिसर पहुंची। जहां जगह जगह लोगो ने इन होनहार प्रतिभाओं का माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। पंचायत चौक में सरपंच प्रतिनिधि महेश नेमीवाल, पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद कुमावत, वार्ड पंच हेमराज कुमावत, पूर्व मेंबर हरीश कुमावत ने होनहार प्रतिभाओं का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया और प्रतीक चिन्ह भेंट कर और मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके मेवा देवी,बालकिशन लखेरा, शशि लखेरा, मोहरा देवी, तीर्थराज, सत्य वर्मा, मोहनलाल कुमावत सहित कई प्रबुद्धजन मोजूद रहें। इस दौरान अन्य प्रतिभाओं पलक कुमावत, भूमिका, हर्षिता, मेघना आदि का भी स्वागत सम्मान किया गया।