जिला बनाओ संघर्ष समिति ने हाइवे जाम के आंदोलन को समर्थन देने से किया इंकार
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी कि सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए दिए गए अमर्यादित वक्तव्य की घोर निंदा करती हैं। इसके साथ ही संघर्ष समिति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ऐसे विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की हैं।
सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा लगातार सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए आंदोलन किए जाते रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करके सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संघर्ष समिति की मांग पर न्याय संगत निर्णय करने का आश्वासन दिया। सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति मुख्यमंत्री द्वारा दिए आश्वासन और सकारात्मक रुख से संतुष्ट हैं और यह मानती है कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने या इस तरह के अन्य किसी आंदोलन की जरूरत नहीं है इस वजह से सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति इस आंदोलन को समर्थन नहीं करती हैं। इसके साथ ही जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिला बनाओ संघर्ष समिति की आज या कल में पुनः भेंट हो सकती हैं और सांभर-फुलेरा को जिला बनाए जाने के संदर्भ में वार्तालाप करके शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया जाएगा।