गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा को जिला ना बनाकर जयपुर ग्रामीण को सम्मिलित किए जाने की चर्चाओं से संपूर्ण क्षेत्र की जनता में आक्रोश हैं। भाजपा जयपुर जिला देहात के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, फुलेरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे विद्याधर चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रवक्ता मानाराम चौधरी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई। पत्रकार वार्ता के दौरान दीनदयाल कुमावत ने बताया कि 25 जून को सांभर-फुलेरा की जनता द्वारा सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर हजारों लोगों द्वारा महापड़ाव किया गया था। अब भी सरकार सांभर-फुलेरा को जिला नहीं बनाती है तो अब क्षेत्र के लोगों द्वारा जयपुर कूच की जाएगी। सरकार को राजनीति की जगह जनता के हितों को ध्यान में रखकर सांभर-फुलेरा को जिला घोषित करना चाहिए। कांग्रेस नेता विद्याधर चौधरी ने कहा कि महापड़ाव के दौरान निर्दोष 58 लोगों पर जो मुकदमे दर्ज हुए है सरकार उन्हें वापस लें। इसके साथ ही चौधरी ने कहा कि आगे के आंदोलन के बारे में आमजन से बात करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मानाराम ने बताया कि सांभर-फुलेरा को जिला ना बनाकर सरकार द्वारा दूदू को राजस्थान का सबसे छोटा जिला बनाए जाने की तैयारी की जा रही हैं, इससे साफ प्रतीत होता है कि अशोक गहलोत गुलामी करने वालों के क्षेत्र को जिला बना रहे हैं। ये दुर्भाग्य की बात हैं। जब तक सांभर-फुलेरा जिला नहीं बन जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।