गीतांजलि पोस्ट/खगेंद्र दाधीच
डीडवाना:- डीडवाना के नागोरिया मठ के श्री शीतलकुंड बालाजी मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शीतलकुंड बालाजी मंदिर में लदनिया परिवार द्वारा 18 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। कथावाचक गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज कथा का रसपान करवाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराज ने धर्म प्रेमियों से अपील करते हुए इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक मास भगवान श्री हरि को प्रिय महीना है इस महीने में भगवान श्रीहरि अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस दौरान आयोजक लदनिया परिवार ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारिया लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।