HomeUncategorizedहज यात्रा से लौटे हाजी मनवर अली उसमानी का किया अभिनंदन

हज यात्रा से लौटे हाजी मनवर अली उसमानी का किया अभिनंदन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

डीडवाना:- इस्लाम धर्म के पांच प्रमुख अरकानों में से एक हज के मुकद्दस सफर से हाजियों के वापस अपने वतन हिंदुस्तान लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके तहत राजस्थान सरकार के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी पेंशनर समाज डीडवाना के तहसील प्रवक्ता मनवर अली उसमानी और उनकी पत्नी सद्दीका बेगम पवित्र हज यात्रा से मंगलवार को डीडवाना पहुंचे। इस मौके मौहल्ला काजियान में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंगलवार सुबह उनके डीडवाना आगमन पर परिजनों ने भव्य अगवानी की ओर हज की मुबारकबाद देते हुए उन्हें गले लगाकर तथा मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हाफिज सैयद लियाकत अली ने खुसूसी दुआ करवाते हुए कहा कि हज करना हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है। हज करते हुए अल्लाह के घर यानी खाना-ए-काबा और पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रौजा-ए-मुबारक की जियारत करना हरेक आदमी की दिली तमन्ना होती है। अल्लाह से दुआ है कि वो उसमानी के हज को कबूल फरमाए और उनकी दुआओ का जरिया बने। अल्लाह उनके सभी ख्वाबों को पूरा करे और जाइज़ दुआओं को कबूल करे।
इस अवसर पर शहर के मुस्लिम समुदाय के साथ ही राजस्थान पेंशनर समाज तहसील डीडवाना कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष श्याम कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुंशी खान मोयल, सचिव किशनाराम जांगिड़, उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद, संगठन मंत्री मोतीसिंह भाटी, भंवरलाल वर्मा, छीतरमल आसेरी, नारायणलाल सहित सदस्यों द्वारा उसमानी का अभिनंदन किया गया। वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से भी उसमानी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें फराईजे हज पूर्ण कर वापस वतन वापसी की मुबारकबाद दी गई। मनवर अली उसमानी 1 जून को डीडवाना से मक्का व मदीना में हज यात्रा के लिये सऊदी अरब गए थे। जहां से हज यात्रा पूरी होने पर वे 17 जुलाई को देर रात अपने वतन भारत पहुंचे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments