Home Uncategorized युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0


गंगा देवी कंकरालिया को चुनाव लड़ाने की उठी मांग

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित जांदू कृषि फार्म में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद थे। युवा संवाद कार्यक्रम में गंगा देवी कंकरालिया को कांग्रेस से टिकिट दिलाकर चुनाव लड़ाने की मांग उठी। कार्यक्रम स्थल पर स्वर्गीय जगदीश कंकरलिया के पुत्र राजेश कंकरालिया के पहुंचने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य सत्कार किया गया। राजेश कंकरालिया के समर्थन में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। समर्थक राजेश कंकरालिया को अपने कंधों पर उठाकर मंच तक लेकर आए।

मंच से राजेश कंकरालिया ने कांग्रेस पार्टी का टिकिट मिलने पर फुलेरा विधानसभा से अपनी माताजी गंगा जगदीश कंकरालिया को चुनाव मैदान में उतारने की भी बात कही। इसके साथ ही फुलेरा विधानसभा में आई विकास की कमी और समस्याओं पर भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ ही हजारों की संख्या में आमजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here