गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। शांति भाटी, वीरेन्द्र सिंह भाटी, राजरानी भाटी परिवार द्वारा आयोजित कलश यात्रा के साथ सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों सीतासागर से कथास्थल पूर्व ज्ञान शिक्षा निकेतन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कथास्थल पर पंडित राधारमण शास्त्री जी महाराज (श्री धाम वृंदावन वाले) के श्री मुख से श्री भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महाराज राधारमण द्वारा भागवत के महत्व को समझाते हुए सभी को भागवत को अपने जीवन पर उतारने के लिए कहा।