मीटिंग में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- नगरपालिका सांभर कार्यालय पर पालिका की बोर्ड मीटिंग गुरुवार सुबह पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ की अध्यक्षता में आहूत हुई। मीटिंग में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही विकास के मुद्दों व अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी ने पालिका से शीघ्र ही कन्या महाविद्यालय और उपजिला अस्पताल के लिए जमीन देने की बात कही। शहर में सफाई और सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पारदर्शिता का भी मुद्दा उठाया। इसके साथ ही गट्टानी ने कॉलेज रोड पर सड़क के बीच में लगे विद्युत पोल को हटाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी का कहना है कि सड़क के बीच में लगे विद्युत पोल से कभी भी हादसा हो सकता हैं। वार्ड नंबर 16 से पार्षद विजय प्रजापत ने कॉलेज के बाहर पार्किग की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया। प्रजापत ने कन्या महाविद्यालय के लिए कोर्ट रोड पर खेल मैदान की जमीन को कन्या महाविद्यालय के लिए देने का सुझाव दिया। मीटिंग में देवयानी सरोवर पर स्थित घाटों को यदि कोई संस्था सफाई हेतु लेना चाहे तो उन्हें इसकी इजाजत देने का मुद्दा भी रखा गया। नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने वृद्धाश्रम के लिए जमीन देखने और भवन बनाने का सुझाव रखा जिस पर सभी पार्षदों ने सहमित दी। मीटिंग के अंत में नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।