HomeUncategorizedदरबार स्कूल में हुआ विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

दरबार स्कूल में हुआ विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में नागरिक विकास समिति, सांभर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई व अन्य भामाशाह के सहयोग से संपन्न हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण काबरा अध्यक्ष नागरिक विकास समिति सांभर ने की। कार्यक्रम में पुस्तकालय भवन का नवीनीकरण व फर्नीचर, संपूर्ण विद्यालय परिसर के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र, विभिन्न कक्षाओं में आधुनिक स्मार्ट बोर्ड, कक्षा कक्षों में टेबिल व कुर्सियां का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्यनारायण काबरा ने कहा कि दरबार स्कूल में लगातार विकास के कार्य होते रहते हैं। आज भी अनेक कार्यों का लोकार्पण हो रहा हैं। इन विकास कार्यों की बदौलत विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में अच्छा माहौल मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे। इसके साथ ही सत्यनारायण काबरा ने सभी भामाशाहों का मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुआ विधायक निर्मल कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार, सहयोगी संस्थाओं व अन्य लोगों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिर्फ विकास कार्यों की वजह से विद्यार्थियों का विकास नहीं होगा, विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही अपने परिवार के साथ बैठकर उनके संस्कार अपनाने की जरूरत हैं। सभी भामाशाहों को मंच से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेंद्र डांगरा ने किया। कार्यक्रम में नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी, स्कूल के प्राचार्य टीकमचंद मालाकार, जितेंद्र डांगरा सहित स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments