गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेंटर पर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की राजयोगिनी सुषमा बहन द्वारा रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन जिसे हम पवित्रता का त्यौहार कहते हैं और इसकी महत्ता तभी है जब हम मन, वचन और कर्म से पवित्र बनकर सत्कर्मों की ओर अपने कदम बढ़ाये। आज हर मनुष्य विकारों के वशीभूत है और हर तरह के विकर्म में घिरा हैं। आज जरुरत है इन विकारों से निकलकर सत्कर्मों की ओर अग्रसर होने की। इस अवसर पर राजयोगिनी सुषमा बहन द्वारा सभी को पवित्रता की राखी बांधी गई और प्रभु प्रसाद वितरित किया गया। इसी अवसर पर ब्रह्माकुमारी रीना बहन और इति बहन द्वारा सांभर थाने के थानाधिकारी व समस्त स्टाफ को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन का महत्व बताया गया। जिसे स्टाफ द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का मुंह मीठा कराया गया।