गीतांजलि पोस्ट/प्रदीप राचवानी
जयपुर:- पूरे प्रदेश में इस समय गणेश महोत्सव की धूम मची हुई हैं। पूरा प्रदेश गणपति बप्पा की भक्ति में रंगा नजर आ रहा हैं। इसी क्रम में राजधानी जयपुर स्थित जेडीए कॉलोनी बक्सावाला में दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष कॉलोनी वासियों ने अपनी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। इस नृत्य प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों ने अपना अपना हुनर दिखाया। नृत्य प्रतियोगिता के जज आशीष मिश्रा ने कुल 30 विजेताओं को चिन्हित किया। राधे राधे श्याम मिलादे परिवार की तरफ से रखे गई इस प्रतियोगिता में विनोद सैनी , प्रदीप राचवानी, मनीषा सैनी, मीनाक्षी, जया कुशवाहा, ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम को संचालित करने का कार्य मनीष लोकवानी, अंकित शर्मा, हर्ष मककर,जयप्रकाश, नरेंद्र कुमावत, लकी, ख़ुशी, जाह्नवी लोकवानी, निशा, जया प्रभा, पवन कुमार, मुकेश आदि लोगों द्वारा किया गया।