Home Uncategorized सीता हरण व शूर्पणखा की लीला का हुआ मंचन

सीता हरण व शूर्पणखा की लीला का हुआ मंचन

0

रामलीला देखने उमड़ा जनसैलाब

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे में चल रही करीब 150 वर्ष पूर्व से चली आ रही रामलीला में रामलीला अभिनय समिति के द्वारा छठे दिन की लीला में शूर्पणखा और सीता हरण की लीला का मंचन किया गया।

अभिनय समिति के उपाध्यक्ष बृजेश गट्टानी ने बताया कि राम की भूमिका विकास शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका जतिन शर्मा, सीता की भूमिका यश जांगिड़, सुंदरी शूर्पणखा की भूमिका हेमंत टेलर, कुरूप शूर्पणखा की भूमिका नवरतन सैनी, रावण की भूमिका महावीर शर्मा, और साधु रावण का अभिनय स्वर्गीय नवल पारीक के पुत्र श्याम पारीक ने निभाई। इस अवसर पर निर्देशक राजेश आचार्य, उपाध्यक्ष मुनालाल शर्मा, भंडार मंत्री शंकर शर्मा, सह सचिव गिरिश सोनी, कोषाध्यक्ष पवन डीडवानिया, रमेश पारीक, पुरूषोतम स्वामी, मयंक सोनी, हार्दिक नामा, राजेश जयपुरिया आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here