दोपहर 3 बजे तक दूदू में हुआ 60.27 फीसदी मतदान
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- विधानसभा चुनावों का उत्साह मतदाताओं में काफी देखने को मिल रहा हैं। दोपहर 3 बजे तक फुलेरा विधानसभा में 57.53 फीसदी मतदान हुआ हैं। सांभर के दरबार स्कूल के समीप दो पक्षों में मतदाताओं को प्रलोभन देने को लेकर बहस होने के मामला भी सामने आया हैं। सूचना पर सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामले को शांत कराया। इसके साथ ही थानाधिकारी राजेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी मतदाता को प्रलोभन देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस के दें।
जयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक मतदान दूदू विधानसभा सीट पर हुआ। दोपहर 3 बजे तक दूदू सीट पर 60.27 फीसदी मतदान हो चुका। जयपुर जिले की कोटपुतली विधानसभा में 58.64%, विराटनगर में 57.32%, शाहपुरा में 59.77%, चौमूं में 59.96%, फुलेरा में 57.53%, दूदू में 60.27%, झोटवाड़ा में 54.03%, आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.30%, हवामहल में 56.43%, विद्याधरनगर में 53.33%, सिविल लाईन में 53.37%, किशनपोल में 57.24%, आदर्शनगर में 51.52%, मालवीय नगर में 52.61, सांगानेर में 54.80%, बगरू में 49.25%, बस्सी में 58.21% और चाकसू में 58.04% मतदान हुआ।