Home Uncategorized हजरत हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता के 705 वें उर्स का आज झण्डे की रस्म के साथ होगा आगाज

हजरत हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता के 705 वें उर्स का आज झण्डे की रस्म के साथ होगा आगाज

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक (विनय शर्मा):- हजरत हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता के 705 वें उर्स का आगाज आज झंडे की रस्म के साथ होगा। सांभर स्थित हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता (र,अ,) दरगाह शरीफ पुरानी धानमंडी सांभर लेक में 705 वां उर्स काआयोजन 23 जनवरी से 26 जनवरी तक होगा। उर्स के आयोजन से पूर्व 18 जनवरी को सफातखान, फारुख खान, इकबाल खान, जुल्फीकार, वहिद खान तथा हाजी बाबू खान (रिटायर्डथानेदार) एवं समस्त अगवान परिवार की ओर से झंडे की रस्म अदा की जाएगी। अगवान परिवार के फारुख खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स मेले में झंडे की रस्म के लिए परिवारजन गाजे बाजे व लवाजमें के साथ सांभर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए झंडा हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता दरगाह शरीफ पुरानी धान मंडी सांभर लेकर पहुंचेगे, जहां झंडे की रस्म अदा की जाएगी। इस दौरान मलंगों द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here