Home Uncategorized सांभर फेस्टिवल को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

सांभर फेस्टिवल को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

0

सांभर फेस्टिवल को सफल बनाने के हेतु लिए सुझाव

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर में आयोजित होने वाले सांभर फेस्टिवल सीजन 2 को लेकर सांभर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। पालिका सभागार में हुई बैठक में सांभर महोत्सव सीजन 2 को सफल बनाने के लिए बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से सुझाव लिए। इससे पूर्व पर्यटन विभाग के उपेंद्र शेखावत ने होने वाले सांभर महोत्सव की सांभर महोत्सव का आयोजन 26-28 जनवरी को होगा। इसके साथ ही कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई और शेखावत ने बताया कि राजस्थान सरकार की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी सांभर महोत्सव में आने पर अपनी सहमति जताई हैं। मीटिंग के दौरान उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को सांभर महोत्सव के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए कहा। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, पर्यटन विभाग के उपेंद्र शेखावत, सांभर नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव, ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी, शाकंभर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी डूडी सहित अनेक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here