सांभर महोत्सव के शुभारंभ पर पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
दीया कुमारी ने झील में आए पक्षियों को निहारकर जताई खुशी
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा शुरू हुए तीन दिवसीय सांभर महोत्सव का शुभारंभ 26 जनवरी को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के द्वारा किया गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के सांभर महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पर्यटक और क्षेत्रवासियों में काफी खुशी देखने को मिली। वहीं दीया कुमारी ने सांभर महोत्सव में हो रही गतिविधियों को बारीकी से देखा। दीया कुमारी ने सांभर हेरिटेज ट्रेन से झील की खूबसूरती और पक्षियों को निहारा। पक्षियों को देखने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी काफी खुश नजर आई। इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि सांभर पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकसित हो सकता हैं। पूर्व में जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी तब सांभर में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य हुए थे परंतु कांग्रेस सरकार द्वारा सांभर में पर्यटन क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ। सांभर को अब पुनः पर्यटन के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:
सांभर पहुंचने पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के नेतत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे के गट्टाणी गार्डन में उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही शहर के लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री को क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिए।
पक्षियों को देखकर हुई खुश:
सांभर पहुंची दीया कुमारी ने झील क्षेत्र में आए पक्षियों को निहारा। पक्षियों को देखकर उपमुख्यमंत्री काफी खुश नजर आई।
सांभर को पर्यटन में विकसित करने के होंगे प्रयास:
सांभर महोत्सव में पहुंची उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सांभर काफी अच्छी जगह हैं, सांभर को पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकसित किया जा सकता हैं। पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी तब सांभर में पर्यटन के कार्य हुए थे परंतु कांग्रेस की सरकार बनते ही सांभर में पर्यटन के कार्य नहीं हुए, परंतु अब सांभर में पुनः पर्यटन के कार्य होंगे। सांभर पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम हैं।