HomeUncategorizedफुलेरा आबकारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से ले जा रही...

फुलेरा आबकारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से ले जा रही शराब की 405 पेटियां जप्त

पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिया कार्यवाही को अंजाम

मिल्क रस्क (टोस्ट) की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब
जप्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

फुलेरा:- सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ फुलेरा आबकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जा रही शराब की 405 पेटियों को जप्त किया हैं। मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान आबकारी पुलिस द्वारा एक ट्रक को रोका गया। ट्रक में मिल्क रस्क (टोस्ट) की आड़ में शराब ले जाई जा रही थी। फुलेरा आबकारी पुलिस से अवैध रूप से ले जा रही शराब के 405 पेटियों को जप्त कर लिया और ट्रक चालक प्रमोद कुमार निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। अवैध जप्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही हैं।


फुलेरा आबकारी थाने के पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह सांजू ने बताया कि आबकारी आयुक्त ओम प्रकाश कसेरा के आदेशों की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राकेश शर्मा, अनिल यादव DEO जयपुर ग्रामीण व ज्ञान प्रकाश मीणा उपायुक्त EPF जयपुर के निर्देशानुसार एवं कैलाश चौधरी (RPS) AEO EPF जयपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में अन्य राज्य की शराब के विरुद्ध कार्यवाही में मिल्क रस्क (टोस्ट) के नीचे छुपाकर ले जा रही अवैध रूप से चंडीगढ़ निर्मित शराब की 405 पेटियां ले जाते हुए एक ट्रक को रोका गया और शराब जप्त की और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया हैं। कार्यवाही में सिपाही सुमेर सिंह, इन्द्र सिंह व बाबू लाल (AEO कार्यालय) का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments