HomeUncategorizedबरसात के कहर में टूटने के कगार पर आशियाने,मकानों में पड़ी गहरी...

बरसात के कहर में टूटने के कगार पर आशियाने,मकानों में पड़ी गहरी दरारें

चार मासूम बच्चों के साथ मां घर के बाहर सोने को मजबूर

सांभर क्षेत्र के गोपालपुरा गांव का है मामला

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा हैं। के राजस्व गांव गोपालपुरा में तेज बारिश के चलते कई मकानों में दरारें चल गई हैं। वहीं कुछ मकान धराशाही हो गए हैं। बारिश का कहर राजस्व गांव गोपालपुरा में स्वर्गीय पांचूराम यादव के घर पर भी पड़ा। तेज बारिश से मकान में काफी दरारें आ गई और दरारें प्रतिदिन काफी बढ़ रही हैं, ऐसे में मकान कभी भी गिरने का अंदेशा बना हुआ हैं। मजबूरीवश पांचुराम की पत्नी अपने चार मासूम बच्चों के साथ घर के बाहर सोने को मजबूर हैं। डर की वजह से घर के सामान भी बाहर रख दिया गया हैं। लगातार हो रही बारिश से घर तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया हैं। जगह जगह पानी से पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संदर्भ में सरपंच को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments