HomeUncategorized617 राज्य वृक्षों को बचाने के लिए सांभर में निकाली गई खेजडी...

617 राज्य वृक्षों को बचाने के लिए सांभर में निकाली गई खेजडी बचाओ पर्यावरण बचाओ रैली

तहसीलदार को खेजडी वृक्षों की नीलामी रोकने के लिए सौंपा गया ज्ञापन

सांभर तहसीलदार ने राज्य वृक्ष खेजडी के 617 वृक्षों को जयपुर कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर नीलामी का दिया आदेश।

पर्यावरणविद प्रेमियों ने सांभर तहसील कार्यालय पर डाला पड़ाव। राज्य वृक्षों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन की दी चेतावनी।

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- एक और जहां सरकार राजस्थान प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए लिए हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत कर रही है वही कुछ सरकारी कारिंदों द्वारा निजी कंपनियों व माफियाओं की मिलीभगत कर राज्य वृक्ष खेजडी के 617 वृक्षों पर कुल्हाडे चलाने की तैयारी शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक सांभर तहसील परिक्षेत्र के हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप एक निजी कंपनी द्वारा टर्मिनल यार्ड के निर्माण को लेकर दौर सौ बीघा कृषि भूमि पर मौजूद 617 राज्य वृक्ष खेजडी की कटाई को लेकर नीलामी आदेश जारी कर दिये गये है पेड़ों की नीलामी 6 सितंबर को सुबह रखी गई है। जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे पर्यावरण प्रेमी भी खेजडी बचाओ पर्यावरण बचाओ संरक्षण की मुहिम में शामिल हो चुके हैं। पर्यावरणविद अमर भहडा ने बुधवार को टीम सहित किसानों व सैकड़ों पर्यावरणविदों के साथ सांभर कस्बे में 1 किलोमीटर दूरी की खेजडी बचाओ पर्यावरण बचाओ यात्रा निकाली गई जो सांभर तहसील कार्यालय पर जाकर पहुंची, पर्यावरणविद अमर भहडा के नेतृत्व में ग्रामीणों व संतो, व पर्यावरणविदों ने हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप खेजडी के वृक्षों की नीलामी रोकने साथ ही काटी गई खेजडी वृक्षों की जगह नई खेजडी लगवाने की मांग रखी। इस संबंध में सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया हैं। पर्यावरणविद अमर भहडा ने बताया कि खेजडी वृक्षों की कटाई किसी भी सूरत मे नही होने दी जायेगी। नीलामी प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ेगी। ग्रामीणों व पर्यावरणविदों व संतो का दल कल जयपुर ग्रामीण जिला कलेक्टर सहित वन मंत्री संजय शर्मा व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर 617 वृक्षों के संरक्षण की मांग करेंगे। इस दौरान पर्यावरणविद अमर भहडा,समाजसेवी सुखा राम भहडा, संत सुखा राम महाराज मूढियागढ, शुधीर भहडा, अनिल भहडा, बलराम जाखड, देवाराम चौधरी, नीलेश नेटवाल, प्रकाश चौधरी, अशोक मीणा, सचिन गुर्जर, केशव मीणा, हंसराज चौधरी, कृष्ण कुमावत, रामजीवन बिजारणियां सहित कई पर्यावरणविद मौजूद रहे।

इनका कहना है :-

हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप 617 राज्य वृक्ष खेजडी के वृक्षों के संरक्षण के लिए सांभर तहसील कार्यालय में रैली के माध्यम से ज्ञापन तहसीलदार कृष्णा शर्मा को सौंपा है। खेजडी की नीलामी व कटाई किसी भी स्थिति में स्वीकार नही है। हम 6 सितंबर को मां अमृता देवी खेजडी चिपको आंदोलन की शुरुआत करेंगे। अगर राज्य वृक्षों पर कटाई होगी तो हम सभी अपना बलिदान खेजडी के साथ देंगे। इसके साथ ही उग्र खेजडी चिपको आंदोलन शुरू किया जाएगा।
अमर भहडा- पर्यावरणविद सांभर

साधू संत हमेशा प्रकृति मां की आराधना करते हैं। खेजडी हमारी मां की तरह देवत्व समान वृक्ष है जिसकी कटाई बर्दाश्त नही करेंगे। हम संत समाज कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर मामले का संज्ञान लेंगे। इसके साथ ही कतई खेजडी की कटाई नही होने देंगे।

संत सुखराम संत आश्रम मुंडियागढ

‘टर्मिनल निर्माण को लेकर सरकारी प्रोजेक्ट के तहत उच्च स्तर पर आदेशों की पालना में पेड़ो के कटाई की जा रही हैं। इनमें अन्य पेड़ों के साथ राज्य वृक्ष खेजडी भी हैं। कलेक्टर महोदय के अनुमति पर इनकी कटाई का आदेश दिया गया हैं।

कृष्णा शर्मा- तहसीलदार सांभरलेक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments