गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। इसी क्रम में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 29 सितंबर को अंबेडकर भवन में आयोजित होगा। शिविर को लेकर भाजपाइयों के साथ ही आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन भी कर दिया गया हैं। पोस्टर विमोचन में नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, अनिल गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। शिविर की तैयारियों को लेकर भाजपा के फुलेरा विधानसभा संयोजक वर्धमान काला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर की तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं। इसके साथ ही वर्धमान काला ने सभी व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील भी की। शिविर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत को भी आमंत्रित किया गया हैं।