Home Uncategorized रामलीला देखने उमड़ा जनसैलाब

रामलीला देखने उमड़ा जनसैलाब

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- श्री रामलीला अभिनय समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला के द्वितीय दिवस पर देवताओं की प्रार्थना पर भगवान विष्णु का अवतार लेने का आश्वासन और उसके पश्चात
महारानी कौशल्या का भगवान विष्णु से बाल रूप में अवतार लेने का आग्रह, राम जन्म , नामकरण संस्कार, दशरथ विश्वामित्र संवाद, ताड़का वध तथा अहिल्या उद्धार की मार्मिक लीलाएं प्रस्तुत की गई।


दशरथ की भूमिका में रामलीला के निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कवि राजेश आचार्य, वशिष्ठ – रतन शर्मा, विश्वामित्र पवन डीडवानिया, इंद्र – गिरीश सोनी, ब्रह्मा जी- राजेंद्र कुमावत, पवनदेव- राजू जयपुरिया, भगवान शंकर -लक्ष्मी कांत शर्मा तथा भगवान विष्णु एवं राम की भूमिका मे शुभम आचार्य तथा लक्ष्मण की भूमिका यश जांगिड़ ने अभिनीत की ताड़का की भूमिका में नवरत्न सैनी ने जनता को प्रभावित किया, दशरथ विश्वामित्र संवाद को लोगों ने एकाग्रचित होकर सुना और तालिया की गड़गड़ाहट से जम कर प्रतिक्रिया दी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here