Home Uncategorized अनशन तोड़ने को तैयार नहीं डल्लेवाल

अनशन तोड़ने को तैयार नहीं डल्लेवाल

0

किसान आंदोलन : अनशन तोड़ने को तैयार नहीं डल्लेवाल, गृह मंत्रालय के निदेशक ने ली मांगों की लिस्ट।

किसान आंदोलन : 20 दिन से लगातार आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। रविवार को गृह मंत्रालय के निदेशक मयंक मित्रा डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे थे। वहीं पजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी डल्लेवाल से मुलाकात की
डल्लेवाल से मिलने पहुंचे गृह मंत्रालय के निदेशक मयंक मिश्रा
हरियाणा-पंजाब की सीमा पर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। खनौरी बॉर्डर पर पिछले 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। वहीं शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच की तीन बार कोशिश कर चुके हैं।

लेकिन हरियाणा पुलिस उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है। 
खनौरी बॉर्डर पर रविवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और गृह मंत्रालय के डायरेक्टर मयंक मिश्रा पहुंचे थे। उन्होंने डल्लेवाल से बातचीत की और उनका हाल जाना। वहीं किसानों की मांगों की सूची ली है और हम सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों का पालन कर रहे हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान का संदेश डल्लेवाल तक पहुंचाया है। सीएम को उनकी चिंता हो रही है और डल्लेवाल का जीवन किमती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here