HomeUncategorizedCBSE स्कूल को पोर्टल पर देनी होंगी जानकारी नहीं to होगा जुर्माना

CBSE स्कूल को पोर्टल पर देनी होंगी जानकारी नहीं to होगा जुर्माना

पोर्टल पर देनी होगी दस्तावेज व शिक्षक-स्टाफ की जानकारी

सीबीएसई: स्कूलों को दिए निर्देश, 8 फरवरी तक करनी होगी अपलोड, नहीं तो जुर्माना

दिल्ली, सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों को आवश्यक दस्तावेज और शिक्षकों-स्टाफ की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। बोर्ड ने साफ किया है कि 8 फरवरी तक काम नहीं करने पर कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। सचिव हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि सीबीएसई ने 5 मार्च 2021 को आदेश जारी किए थे।

इसमें सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने, शिक्षकों और स्टाफ की योग्यता, स्कूल से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। इसके बाद बोर्ड ने उसी वर्ष मई में फिर स्कूलों को निर्देश दिए गए। गुप्ता ने बताया कि बार-बार निर्देश जारी करने के बावजूद स्कूलों ने इसे गंभीरता नहीं लिया। कई स्कूलों ने वेबसाइट बनाई पर वांछित दस्तावेज अपलोड नहीं किए। कई स्कूल ने वेबसाइट तक नहीं बनाई। इसे बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। बोर्ड ने अजमेर, प्रयागराज, दिल्ली वेस्ट, दिल्ली ईस्ट, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पंचकुला, देहरादून, भोपाल, पुणे, चेन्नई, बेंगलूरू, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और नोएडा रीजन के सभी स्कूलों को एक माह की मोहलत दी है। इसके बाद बोर्ड कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments