HomeUncategorizedरेल यात्रियों एवं आमजम की जागरूकता के लिए जन चेतना

रेल यात्रियों एवं आमजम की जागरूकता के लिए जन चेतना

लूणकरणसर श्रेयांस बैद


रेल यात्रियों व आमजन की जागरूकता के लिए जन चेतना

रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में यात्रीेयों व आमजन के लिए रेलवे इलेक्ट्रिक लाइन से बचने के लिए इलेक्ट्रिक विभाग से अभय सिंह बताया की कभी भी ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइनों या पोल के पास न जाएं या उन्हें न छुएं क्योंकि इनमें 25000 kv का वोल्टेज होता है।

आमजन् एवं यात्री ये बात ध्यान में रखें इसको छूने से बचें अपना सामान रेलवे ट्रैक या विद्युतीकृत उपकरणों के बहुत करीब न रखें बच्चों को विद्युतीकृत क्षेत्रों या रेलवे लाइनों के पास अकेले न छोड़ें उन्हें खतरनाक क्षेत्रों से दूर रखें ।

बरसाती मौसम में इलेक्ट्रिक तारों के नीचे रेलवे ट्रैक पर छाता लेकर न निकले और लोहे की रोड़ वगैरा सीधा हाथ में लेकर न निकले पतंग या पतंग की डोर तारों से लटकती हो तो उसे भी छूने की कोशिश ना करें ट्रेन के कोच के ऊपर भी चढ़ने की कोशिश ना करें क्योंकि इलेक्ट्रिक लाइन 2 मीटर की दूरी से भी आपको अपनी ओर खींच सकती है ।

कभी भी संभावित दुर्घटना हो सकती है तो इससे बचने के लिए हमेशा अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments