बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति में घनश्याम तिवारी के 8 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को मिली केंद्र से मंजूरी
जयपुर । जयपुर लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवारी की अनुशंसा पर बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में 8 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि सांसद घनश्याम तिवाड़ी द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों में से 8 प्रतिनिधियों को समिति में स्थान दिया गया है जिनमें कृष्ण कुमार भारद्वाज, विष्णु जायसवाल, रामफूल मीणा, सूरज कुमार सैनी, लक्की गुप्ता, भगवान सहाय चौधरी, अशोक विजय, भगवान सहाय सेन शामिल हैं। यह नियुक्तियाँ विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई हैं।
सांसद तिवारी ने नामित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि, दूरसंचार सेवाएँ आज के युग में विकास और सुशासन की रीढ़ हैं। बीएसएनएल टीएसी में हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधियों की भागीदारी से रायपुर संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएँ और सुझाव सीधे विभाग तक पहुँचेंगे और समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही होगी।