HomeUncategorizedसब इंस्पेक्टर ने जेल के अंदर स्थित हॉस्पिटल में दिया बच्ची को...

सब इंस्पेक्टर ने जेल के अंदर स्थित हॉस्पिटल में दिया बच्ची को जन्म

जयपुर: SI पेपर लीक में फंसी सब-इंस्पेक्टर मोनिका जाट ने जेल में दिया बच्ची को जन्म, नहीं मिली कोर्ट से जमानत
25 अगस्त रविवार 2025

जयपुर: राजस्थान में सबसे चर्चित पेपर लीक मामले में 2021 है, जिसमें कथित रूप से सैकड़ों उम्मीदवार परीक्षा के पेपर को खरीद-फरोख्त कर सफलता हासिल की है. SOG की जांच में अब तक सैकड़ों ऐसे उम्मीदवार सामने आए हैं, जिसमें कुछ तो जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं जो अब भी जेल की कैद में हैं. वहीं एक मामला अब सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुई SI मोनिका जाट जेल में है और उसने अब एक बच्ची को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसे जमानत भी नहीं मिल पाई.

जेल के अंदर स्थित हॉस्पिटल में दिया बच्ची को जन्म:

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में गिरफ़्तार फर्जी एसआई मोनिका जाट ने बच्ची को जन्म दिया है, जयपुर के महिला चिकित्सालय में चार अगस्त को मोनिका की डिलीवरी हुई है. उसने बच्ची को जन्म दिया है. हालाँकि इस दौरान उसे कोर्ट से ज़मानत नहीं मिल सकी. जेल के अंदर ही हॉस्पिटल है. वहीं पर उसकी और बच्ची की देख रेख हो रही है. जेल के अंदर ही मोनिका का प्रॉपर इलाज चल रहा है. बता दें, एसआई भर्ती 2021 में नकल और पेपर लीक के मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस की एसओजी ने झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात मोनिका जाट को गिरफ्तार किया था.

मोनिका जाट ने किया था 15 लाख का सौदा:

मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल की थी. उसने हिंदी विषय में 200 में से 184 अंक तथा सामान्य ज्ञान विषय में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए. वहीं, जब वह इंटरव्यू में बैठी तो उसे केवल 15 नबंर ही मिले, जिससे वह सवालों के घेरे में आ गई. एसओजी ने जब दोबारा रिटर्न टेस्ट लिया तो वह ठीक से हिंदी में एप्लिकेशन तक नहीं लिख सकी, मोनिका ने ब्लूटूथ से नकल कर नकली सब इंस्पेक्टर बनी थी. मोनिका ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख रुपए में परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने का सौदा कर एग्जाम पास किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments