ग्राम पंचायत कालू में पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने विविध निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए सजग रूप से कार्य कर रही है ।
उन्होंने वीर तेजाजी जाट संस्थान में निर्मित हॉल,गर्ल स्कूल में टीन शेड,वार्ड1,2,3 स्कूल में हॉल एवं टीन शेड,श्री विश्वकर्मा मंदिर में टीन शेड,पारीक संस्था में हॉल निर्माण,स्वामी संस्था में हॉल निर्माण,पुरानी अस्पताल से सांवत राम डोगीवाल के घर तक सीसी रोड,गोधू नैन के घर से पन्ना राम घर तक सीसी ब्लॉक रोड, श्री भोमिया जी महाराज मंदिर से प्रेम सिंह राजपूत के घर तक सी सी ब्लॉक रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान उप प्रधान कैलाश सारस्वत,सरपंच सुगनी देवी डोगीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रेवंत राम डोगीवाल,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल लेघा, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सांवत राम पचार एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास रोझ सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।