Home Uncategorized गांव धीरेरा स्टेशन मे सामुदायिक भवन वार्ड 07 मे भूमि पूजन किया गया

गांव धीरेरा स्टेशन मे सामुदायिक भवन वार्ड 07 मे भूमि पूजन किया गया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पलाना की जनसभा गांव धीरेरा स्टेशन से महिलाओ की एक बस जनसभा में पहुंची केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने वादा किया था जिस गांव से एक महिला की बस जाएगी उस गांव को विकास के लिए 11 लाख रुपए दूंगा गांव के विकास के लिए 11 लाख रुपये की अनुशंसा जारी की ।





विधायक निधि से जिसकी नींव आज गांव की महिलाओ के द्वारा नींव रखी गई जिसमे गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित पूर्व चैयरमैन सायरसिंह सांखला पूर्व भाजपा देहांत उपाध्यक्ष हनुमान मल बैद ऐसी मोर्चा जिला महामंत्री गंगाराम मेघवाल आसाराम जाट मोहनलाल औड तोलाराम नाई ओमप्रकाश शर्मा विजयसिंह भाटी मदनसिहं भाटी राजुराम नुईया देवीलाल मोटसरा मदन नायक रेखाराम नायक शिवलाल नायक बिजु बावरी पपु बावरी मुकेश सांसी गणेश ओड गणपत ओड रेवन्तराम ओड रणवीर सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here