HomeUncategorizedपंजाब में बाढ़, राजस्थान में सुखाड़,और पाकिस्तान जा रहा है फ्री में...

पंजाब में बाढ़, राजस्थान में सुखाड़,और पाकिस्तान जा रहा है फ्री में पानी

अग्रणी किसान नेता सत्य भादू बोले,पाकिस्तान जाने वाला पानी अगर अपने देश के अन्नदाता के काम आए तो ज्यादा बेहतर

भादू बोले,पंजाब को भी मिले उसकी जरूरत का पर्याप्त पानी,और बाकी राज्य के अन्नदाता भी रहे खुशहाल

भादू ने कहा देश के लेवल पर बने जल वितरण की नीति तो किसी राज्य की धरती नहीं रहेगी प्यासी

पंजाब और राजस्थान की सीमावर्ती धरती इस वक्त पानी के गंभीर असंतुलन से गुजर रही है। एक ओर पंजाब के कई इलाकों में लगातार बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य राजस्थान के किसान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस विरोधाभास पर अग्रणी किसान नेता सत्य भादू ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि पंजाब को उसका हक का पानी मिलने के बाद अगर पाकिस्तान जाने वाला पानी राजस्थान को जाए तो इस पर पंजाब वासियों और प्रदेश सरकार को क्या एतराज होगा।

भादू ने कहा कि जब राजस्थान का किसान पानी की किल्लत से जूझ रहा है, ऐसे में पाकिस्तान को मुफ्त में पानी देना समझ से परे है। अगर यही पानी राजस्थान के किसानों को उपलब्ध कराया जाए तो देश के ही अन्नदाता को बड़ा सहारा मिलेगा और इससे भारत का ही एक राज्य खुशहाल होगा।

पंजाब व राजस्थान सरकार आपसी सहमति से पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकने का करें प्रयास

सत्य भादू ने कहा कि पंजाब और राजस्थान की सरकारों को मिलकर जल वितरण की नीति बनानी चाहिए।जिसमें पंजाब को भी उसके अधिकार का पानी मिलता रहे और व्यर्थ में पाकिस्तान जा रहा पानी पंजाब व राजस्थान के ही काम आए।भादू ने कहा कि वैसे भी केंद्र सरकार ने आपरेशन सिंदूर के समय से सिंधु जल संधि सस्पेंड करके यह नीति स्पष्ट कर दी थी कि पानी व आतंक साथ साथ नहीं चल सकते।तो ऐसे में पाकिस्तान में तो भारत से पानी की एक बूंद तक नहीं जानी चाहिए।
भादू ने कहा कि पंजाब व राजस्थान सरकार की आपसी सहमति और बेहतर प्रबंधन से दोनों राज्यों के किसान लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पानी किसी सीमा या राज्य का बंधक नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे देश की संपत्ति है और इसे न्यायपूर्ण तरीके से वितरित किया जाना चाहिए तथा इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति बननी चाहिए और युद्ध स्तर पर नहरों को जोड़ने का काम होना चाहिए,भादू ने कहा कि अगर सिंधु दरिया से पाकिस्तान जाने वाला पानी भी पंजाब के रास्ते हरियाणा व दिल्ली तक वितरित हो तो इससे सभी राज्यों का भला होगा।
उन्होंने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि पानी के बंटवारे पर राजनीतिक स्वार्थ नहीं, बल्कि किसानों और आम जनता के हित में निर्णय लिए जाएं। अगर पानी का सही प्रबंधन हो जाए तो देश के किसी भी कोने की धरती प्यासी नहीं रहेगी।
👉पंजाब में भूजल संकट और किसानों की परेशानियां
सत्य भादू ने चिंता जताई कि पंजाब में भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। कई पंजाब राजस्थान सीमा के टेल पर बैठे किसानों तक पर्याप्त सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाता। ऐसे हालात में किसान मजबूरी में ट्यूबवेल और डीजल पंप पर निर्भर हैं, जिससे उनकी लागत बढ़ रही है और खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर जल प्रबंधन की नीति सही ढंग से बनाई और लागू की गई,पंजाब ही नहीं राजस्थान के भी आखिरी छोर तक बैठे किसानों को भी राहत मिलेगी। इससे देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी और किसान भी आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

सत्य भादू के इस बयान ने एक बार फिर जल वितरण पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ दी है। सवाल यह है कि जब देश के किसान प्यासे हैं तो क्या पाकिस्तान को पानी देना वाकई उचित है?क्या जिन जिन स्रोतों से पाकिस्तान को पानी जा रहा है,उन्हें रोककर वहां से भारत के राज्यों को पानी डायवर्ट नहीं किया जाना चाहिए?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments