HomeUncategorizedबीकानेर....वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनारेलमार्ग से 1712 तथा हवाई मार्ग से 205...

बीकानेर….वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनारेलमार्ग से 1712 तथा हवाई मार्ग से 205 यात्री करेंगे यात्राजिला कलेक्टर ने जारी की लॉटरी

बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी प्रक्रिया गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कंप्यूटर पर क्लिक कर चयनितों की सूची जारी की। कलेक्टर ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित होने वाली यात्रा के तहत लगभग आठ हजार यात्रियों के पांच हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कुल 1712 यात्रियों का रेल तथा 205 यात्रियों का हवाई यात्रा के लिए चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल मार्ग के 15 रूट और हवाई मार्ग का एक रूट निर्धारित किया गया है। यात्रा के लिए आवेदन इस वर्ष जुलाई-अगस्त में लिए गए थे। यात्रा सितंबर में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि तीर्थ स्थानों की यात्रा पर आने वाला समूचा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

रेल मार्ग से पचास हजार, हवाई मार्ग से जाएंगे छह हजार यात्री
राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग तथा 6 हजार नागरिकों को हवाई मार्ग द्वारा विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। रेल मार्ग द्वारा यात्रा के 15 रूट निर्धारित किए गए हैं। इनमें पहले रूट हरिद्वार-ऋषिकेश- अयोध्या- वारण सी तथा सारनाथ, दूसरा सम्मेद शिखर-पावापुरी-वाराणसी तथा सारनाथ, तीसरा मथुरा -वृंदावन-बरसाना-आगरा और अयोध्या, चौथा द्वारकापुरी- नागेश्वर और सोमनाथ, पांचवां तिरुपति और पद्मावती, छठा कामाख्या- गुवाहाटी, सातवां गंगासागर- कोलकाता, आठवां जगन्नाथपुरी- कोणार्क, नौवां रामेश्वरम-मदुरई, दसवां वैष्णो देवी-अमृतसर-बाघा बॉर्डर, ग्यारहवां गोवा के मंदिर और अन्य स्थल चर्च आदि, बारहवां महाकालेश्वर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर-घृष्णेश्वर और एलोरा, तेरहवां बिहार-शरीफ, चौदहवां पटना साहिब तथा पंद्रहवां श्री हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र निर्धारित किया गया है। हवाई जहाज यात्रा पशुपतिनाथ नेपाल के लिए करवाई जाएगी। इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी, निरीक्षक सोनिया रंगा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक गौरव भाटिया, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, डॉ. मुकेश जनागल सहित देवस्थान विभाग के गोपाल आचार्य, रीतेश श्रीमाली, अभिषेक आचार्य और कल्पिश शर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments