नई धान मंडी स्थित श्री गणेश मंदिर उत्सव समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
श्री गणेश जन्मोत्सव पर आयोजनों धूम रही दर्शन करने जन सैलाब उमड़ पड़ा अल सुबह से अर्ध रात्रि तक श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति।
इस दौरान हवन,महाआरती,लंगर प्रसादा में दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई एवं लंगर छका वहीं जजमानों ने हवन में आहुतियां दी।
मंडी परिसर में लगे मेले में बाहर से आए दुकानदारों द्वारा अनेक सजावटी सामान की दुकानें लगाई गई जिसमें लोगों ने खरीदारी की पवन माली फटाफट मिष्ठान द्वारा लगाए गए फास्ट फूड पर खूब भीड़ रही जहां लोगों ने तरह तरह का स्वाद चखा ।
उपखंड के बड़े मंदिर में अधिकारी,कर्मचारी,नेता भी शामिल हुए।