लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी को स्वामी समाज अध्यक्ष ख्याली दास स्वामी के नेतृत्व में रावतसर में नगरपालिका प्रशासन द्वारा स्वामी समाज संस्था की जमीन पर द्वेषतापूर्ण कार्यवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

मांग रखते हुए रावतसर में स्वामी समाज संस्था की जमीन की पूर्व स्थिति बहाल की जाने तथा द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाने तथा विधि विरुद्ध लाये गए प्रस्ताव को रद्द किया जाए।
इस दौरान विक्रम स्वामी बिशनदास स्वामी , मुखराम दास स्वामी , मोनी दास स्वामी , लिछमन दास स्वामी , राजूदास स्वामी, लालदास स्वामी, सुमनदास स्वामी, भँवर दास स्वामी, शांति रामावत , ओमदास स्वामी , नारायण दास स्वामी , कानदास स्वामी,कालू दास स्वामी , बिशनदास स्वामी , हरीश दास स्वामी, बजरंग दास स्वामी , बिल्लू दास स्वामी, कानदास स्वामी , अनिल रामावत , ओम दास स्वामी , रामकिशन दास स्वामी , गोपाल दास स्वामी,धर्मदास स्वामी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।