राजासर उर्फ करनीसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जन सुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने नकोदेसर के जस नाथ जी बाड़ी में विद्युति कनेक्शन कार्य, गांव धीरदान में सर्व समाज की श्मशान भूमि के चार दिवारी के कार्य के लिए स्थानीय क्षेत्र विकाश योजना से राशि स्वीकृत की इस दौरान क्षेत्रीय मुद्दे छाए रहे। कार्यक्रम में प्रधान कानाराम गोदारा,सरपंच हेतराम गोदारा, ओम प्रकाश आजाद शर्मा, जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा, गारबदेसर के पूर्व सरपंच गणपत दास स्वामी,
गोपल्याण सरपंच सुलतान जाखड़,मनाफरसर सरपंच पपुराम मेघवाल, भागीरथ बोहरा,पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, जिला परिषद सदस्य पूजा देवी,कालू के पूर्व सरपंच रामकुमार सारस्वत, सहित अधिकारी गण मौजूद रहे।
