सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक कालू के शुभारंभ अवसर पर आगमन को लेकर कालू से प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से मिला।
पुस्तकालय के अध्यक्ष रामकुमार सारस्वत के नेतृत्व में 35 सदस्यीय दल में ओम प्रकाश सारस्वत,राधेश्याम दुढानी,सरपंच प्रतिनिधि दौलत राम डोगीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक,सीताराम राघानी,शकर लाल जोशी ,पूर्व चैयरमैन जगदीश जयानी , बिशना राम खण्डेलवाल इत्यादि शामिल हुए ।
इन्होंने सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक के बारे में संपूर्ण जानकारी दी ।
इस दौरान करनिसर में आयोजित जन सुनवाई में पेयजल आपूर्ति के मुद्दे को लेकर भी उनका ध्यानाकर्षण करवाया गया ।