HomeUncategorizedराडावास में 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा सीएचसी भवन

राडावास में 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा सीएचसी भवन

जयपुर ग्रामीण सांसद के मुख्य आतिथ्य में हुआ निर्माण कार्य का शिलान्यास

मनोहरपुर (कृष्ण कुमार वर्मा):- राडावास गांव के कानसिंहपुरा बस स्टैंड पर चोमू अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शनिवार को कुंडाधाम के महंत प्रहलाद दास महाराज के सानिध्य, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल के विशिष्ट आतिथ्य व सरपंच अमर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयपुर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र व राज्य सरकार का जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के हर व्यक्ति और हर मकान तक विकास कार्य करवाना है। सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा ग्राम विकास के देखे गए सपने को साकार करते हुए विश्व पटल पर आज भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में चार दशक से शाहपुरा क्षेत्र विकास के काम में सदैव अग्रणी रहा है। शाहपुरा के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच अमर सिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सांसद से विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान मंजू सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, मामराज पुरी , मालीराम सैनी, रामचंद्र यादव सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने चार करोड़ चालीस लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, सरपंच रामस्वरूप चौधरी सहित क्षेत्र के कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के लिए सांसद को ज्ञापन किया। एनआरएचएम सहायक अभियंता आभा गौड़ ने भवन के निर्माण कार्य के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान तेजाजी मंदिर परिसर में बरगद का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि सिंह शेखावत, बीसीएमओ डॉ विनोद शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ विकास कृष्णिया, जलदाय विभाग के एक्सईएन आरके मीणा, गिरदावर धन्नालाल यादव, पटवारी छोटू राम यादव, ग्राम विकास अधिकारी जयराम यादव, विजय चौधरी व पुलिस थाना टीम सहित कई विभागीय अधिकारी व कार्मिकों सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments